:ऊँट उत्सव में बीकानेर जिला उद्योग संघ का ‘मान-मनुहार’ कार्यक्रम 9 जनवरी को, एक ही छत के नीचे दिखेगा 500 साल का बीकानेर
बीकानेर। ऊँट उत्सव कार्यक्रम श्रंखला के तहत बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा 9 जनवरी को मान-मनुहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को एक ही छत के नीचे बीकानेर के 500 वर्षों के गौरवशाली इतिहास, कला, संस्कृति और परंपराओं के दर्शन का अवसर मिलेगा।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार किए गए नवाचारों के क्रम में उद्योग संघ परिसर को ऊँट उत्सव के दौरान 9 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला में शामिल किया गया है। संघ परिसर में योग के सूर्य नमस्कार की 12 कलाएं, बीकानेर का 500 वर्षों का इतिहास, कला-साहित्य, तीज-त्योहार, मेले, तालाब, बावड़ियां, रम्मतें तथा पौराणिक छायाचित्रों को संजोया गया है।
मान-मनुहार कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों का जायजा लेने पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक अनिल राठौड़ ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह गैलेरी ऐतिहासिक परिदृश्य का एक अनुपम एवं अनूठा उदाहरण है, जो आने वाले पर्यटकों के लिए बीकानेर को जानने-समझने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि 9 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मान-मनुहार कार्यक्रम का दायित्व उद्योग संघ को सौंपा गया है। इस दौरान पर्यटकों के स्वागत-सत्कार के साथ-साथ बीकानेर के सुप्रसिद्ध पारंपरिक खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिससे पर्यटकों को पूरे बीकानेर का अनुभव एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकेगा।
उद्योग संघ की इस आर्ट गैलेरी को बीकानेर के इतिहास को दर्शाने वाली दुर्लभ तस्वीरों से सजाया गया है। इसमें न केवल बीकानेर बल्कि भारत की आन-बान-शान से जुड़ी शख्सियतों की विशेषज्ञ दस्तकारों द्वारा हाथों से बनाई गई चित्रकारी भी शामिल है। इसे मिनी पर्यटन केंद्र कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
इस अवसर पर वीरेंद्र किराडू, एडवोकेट राजेश लदरेचा, राजीव शर्मा, राजकुमार पचीसिया, अशोक गहलोत, राजाराम सारडा, परवेश गोयल, उमाशंकर कोठारी, चंद्रशेखर श्रीमाली, अरविंद चौधरी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

