BikanerEducationRajasthan

माध्यमिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति आदेश जारी, बीकानेर संभाग के 7 कार्मिक बने वरिष्ठ सहायक

बीकानेर। बीकानेर शिक्षा विभाग में डीपीसी के बाद प्रमोशन के चलते शिक्षा विभाग में हलचल हो गई है। पदोन्नति सूची जारी होने के बाद 7 कर्मचारी वरिष्ठ सहायक बनाए गए हैं। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करते हुए कुछ कर्मचारियों को वरिष्ठ सहायक पद पर पदोन्नत किया गया है।

इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें पदोन्नत कर्मचारियों को तय समय सीमा में नए पद पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।


माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर कार्यालय द्वारा विभागीय पदोन्नति चयन प्रक्रिया के तहत वरिष्ठ सहायक पद पर पदस्थापन के आदेश जारी किए गए हैं। यह आदेश राजस्थान अधीनस्थ मंत्रालयिक सेवा नियम-1999 के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की नियमित डीपीसी के आधार पर जारी किए गए हैं।


संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, बीकानेर संभाग के आदेशानुसार 8 अक्टूबर 2025 को आयोजित विभागीय पदोन्नति चयन समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद चयनित कार्मिकों को वरिष्ठ सहायक (लेवल-8) के पद पर पदोन्नत किया गया है। सभी पदोन्नत कार्मिकों को नवीन पदस्थापन स्थान पर 17 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।


आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी कार्मिक के विरुद्ध विभागीय जांच, न्यायालयीन प्रकरण अथवा सीसीए नियम 16/17 के अंतर्गत कार्रवाई लंबित है, तो ऐसे कार्मिक को पदोन्नति पर कार्यग्रहण नहीं कराया जाएगा तथा इसकी सूचना सक्षम कार्यालय को देनी होगी।


पदोन्नत कार्मिकों की सूची में रचना स्वामी, प्रज्ञा व्यास, शिवानी राठौड, बसंती ढाल, चेतना पंवार, विशाल हर्ष व विमला भादू के नाम शामिल है। इनमें से अधिकांश कार्मिकों की पदस्थापना निदेशालय माध्यमिक/प्राथमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *