उद्योगपति अशोक वासवानी बने विश्व सिंधी सेवा संगम के जिलाध्यक्ष

बीकानेर। विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजू मानवानी ने बीकानेर के प्रतिष्ठित उद्योगपति अशोक वासवानी को संगठन का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस नियुक्ति से संगठन की स्थानीय गतिविधियों को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि विश्व सिंधी सेवा संगम का आठवां इंटरनेशनल कन्वेंशन 9 जनवरी से भोपाल के होटल ताज में तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी होंगे।
कन्वेंशन में इंदौर से सांसद शंकर लालवानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन, सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित कई विधायक एवं गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
बीकानेर से उद्योगपति अशोक वासवानी को विश्व सिंधी सेवा संगम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने को संगठन के विस्तार और सेवा गतिविधियों को मजबूती मिलने के रूप में देखा जा रहा है।

