बीकानेर के डॉ घनश्याम रिंटोड़ ने एम्स डीएम इंडोक्रिनोलॉजी में हासिल की ऑल इंडिया 5वीं रैंक

बीकानेर। बीकानेर निवासी डॉ घनश्याम रिंटोड़ ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित सुपर स्पेशियलिटी प्रवेश परीक्षा डीएम इंडोक्रिनोलॉजी में पूरे देश में पांचवीं रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। एम्स की यह परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए।
डॉ घनश्याम रिंटोड़, मनमोहन रिंटोड़ के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई एस पी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर से की, जबकि पीजी (जनरल मेडिसिन) की पढ़ाई डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल एवं कॉलेज, दिल्ली से पूर्ण की है। अब डीएम इंडोक्रिनोलॉजी में शानदार रैंक प्राप्त कर उन्होंने अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को एक बार फिर साबित किया है।
उल्लेखनीय है कि डॉ घनश्याम रिंटोड़ की पत्नी डॉ नेहल चौधरी ने भी अपनी पीजी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अजमेर से गोल्ड मेडल प्राप्त कर परिवार की उपलब्धियों में एक और महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ा है। डॉ घनश्याम की इस शानदार सफलता पर शिक्षाविद् कपिल ज्याणी एवं अनुपमा ज्याणी ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की है।
डॉ घनश्याम रिंटोड़ की इस उल्लेखनीय सफलता पर बीकानेर के चिकित्सा जगत, शुभचिंतकों एवं परिवारजनों में हर्ष और गर्व का माहौल है।

