तीन दिन, सैकड़ों स्टॉल… बीकानेर में सजेगा ‘स्वयं सिद्धा मेला 2025’
बीकानेर में 19 से 21 दिसंबर तक “स्वयं सिद्धा मेला 2025”, स्थानीय उद्यमों को मिलेगा नया मंच

बीकानेर। लघु उद्योग भारती बीकानेर के तत्वावधान में “स्वयं सिद्धा मेला 2025” का आयोजन 19, 20 एवं 21 दिसंबर 2025 को लगातार तीन दिन तक गौड़ी पार्श्वनाथ भवन, गोगा गेट, बीकानेर में किया जाएगा।
लघु उद्योग भारती, बीकानेर इकाई के अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि मेले का उद्देश्य स्थानीय कारीगरों, उद्यमियों, महिला स्व-सहायता समूहों और स्टार्टअप इकाइयों को एक साझा मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन और बिक्री कर सकें।
मेले में हस्तशिल्प, हैंडलूम, होम डेकोर, ऑर्गेनिक उत्पाद, पारंपरिक परिधान, स्थानीय खाद्य सामग्री, ज्वेलरी, स्टेशनरी सहित विभिन्न प्रकार के उद्यम उत्पादों की व्यापक श्रृंखला देखने को मिलेगी। इसके साथ ही युवा उद्यमियों के लिए व्यवसाय विकास, मार्केटिंग और ब्रांडिंग से जुड़े विशेष सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन के दौरान विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। वहीं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा फैंसी ड्रेस, डांस प्रतियोगिता तथा ‘वन्दे मातरम्’ विषय पर एकल एवं समूह प्रस्तुतियों की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।
लघु उद्योग भारती का निरंतर प्रयास है कि स्थानीय उद्यम और कारीगरी को प्रोत्साहन मिले तथा आमजन तक स्वदेशी और हस्तनिर्मित उत्पाद पहुंचें। इस दिशा में “स्वयं सिद्धा मेला 2025” एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे क्षेत्र के लघु उद्योगों को नए अवसर और व्यापक बाजार उपलब्ध होंगे।
संस्था की ओर से सभी नागरिकों, परिवारों और उद्यमियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन दें और स्थानीय उत्पादकों का मनोबल बढ़ाएं।

