BikanerPolitics

कुठाराघात: एसबीआई डीजीएम कार्यालय बीकानेर का स्थानांतरण रद्द करें सरकार

बीकानेर। बीकानेर से महत्वपूर्ण से महत्वपूर्ण कार्यालयों के अन्य जिलों में स्थानांतरित करने का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसा यहां के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते हो रहा है। अब एसबीआई का डीजीएम कार्यालय को बीकानेर से जयपुर स्थानांतरित करने की साजिश चल रही है। यानी बीकानेर के हितों पर कुठाराघात करने का कोई मौका नहीं छोड़ा जाता है। बैंक के इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है। शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को पत्र लिख कर बीकानेर के कार्यकर्ताओं, बैंक ग्राहकों , कर्मचारी अधिकारी, सामाजिक संगठनों की भावनाओ से अवगत कराया है। जिला अध्यक्ष सिंह ने अपने पत्र में बैंक प्रशासन के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया है । उन्होंने कहा कि बैंक प्रशासन के इस निर्णय से बीकानेर के विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा। उद्योगों का विकास भी प्रभावित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *