BikanerEducationExclusiveSociety

बीटीयू में भेदभाव : ईसीबी को बढ़ोतरी, यूसीईटी खाली हाथ

कार्मिकों में उबाल, आंदोलन की चेतावनी

बीकानेर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) एक्ट 2017 के अंतर्गत संचालित संघटक महाविद्यालय यूसीईटी और ईसीबी में अशैक्षणिक कर्मचारियों पर अलग-अलग नियम लागू करने और वेतन संबंधी लाभों में भेदभाव को लेकर यूसीईटी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ ने गंभीर आपत्ति जताई है।
संघ द्वारा 01 दिसंबर 2025 को रखी बैठक में बताया गया कि दोनों संस्थान विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (यूसीईटी) तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी)—बीटीयू एक्ट 2017 के तहत संचालित हैं और एक ही परिसर में कार्यरत हैं, बावजूद इसके दोनों में कर्मचारियों के लिए अलग-अलग निविदाएं, अलग वेतन श्रेणियां और वार्षिक वृद्धि के नियम लागू किए जा रहे हैं।

संघ ने आरोप लगाया कि जुलाई 2025 में ईसीबी कर्मियों को वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दे दिया गया, जबकि यूसीईटी कर्मियों को इससे वंचित रखा गया। इससे अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। पूर्व प्रशासन द्वारा वेतन विसंगतियों को दूर कर यूसीईटी कर्मियों का वेतन ईसीबी के समान करने के आदेश पारित किए गए थे, समिति ने प्रस्ताव भी पास किया था, लेकिन वर्तमान प्रशासन पिछले 10 महीनों से इसे लागू नहीं कर रहा।

नवीन निविदा में फिर भेदभाव के आरोप

हाल ही में ईसीबी की नई निविदा में वेतन श्रेणियां बढ़ाई गई हैं, जबकि बीटीयू/यूसीईटी के लिए निर्धारित की जा रही दरें उससे कम हैं। संघ ने इसे भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक बताते हुए कहा कि एक ही विश्वविद्यालय के दो महाविद्यालयों में ऐसी असमानता किसी भी स्थिति में उचित नहीं है।

शासन को भेजा पत्र, आंदोलन की चेतावनी

अध्यक्ष रमेश उपाध्याय ने बताया कि कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त नियंत्रक, प्राचार्य को पत्र भेजकर और राज्य सरकार को मेल कर स्थिति से अवगत कराया है। इस संबंध में कई बार मौखिक और लिखित अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई तो कर्मचारी लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।
बैठक में अध्यक्ष रमेश उपाध्याय, अमित पुरोहित, जगदीश पुरोहित, उपाध्यक्ष हनुमान भांभू, आनंद ओझा, सचिव जितेंद्र देवड़ा, लोकेश चौधरी, किशन शर्मा, के.सी. ओझा, भरत शर्मा, मुकेश कालेर सहित सभी कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *