राजस्थान राज्य निर्यात पुरस्कार 2024-25 के लिए आवेदन शुरू, यह है अंतिम तिथि
बीकानेर। राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से राजस्थान निर्यात संवर्द्धन नीति-2024 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य निर्यात पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, बीकानेर की ओर से जारी सूचना के आधार पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने दी।

पचीसिया ने बताया कि पुरस्कारों के लिए निर्यातकों का चयन उनकी एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक इकाइयाँ आवेदन पत्र का प्रिंट निकालकर उसे पूर्ण रूप से भरकर आवश्यक संलग्नकों के साथ मूल प्रति में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, बीकानेर में 5 दिसंबर 2025 को शाम 6 बजे तक जमा करवा सकती हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय के बाद मिलने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। बीकानेर जिला उद्योग संघ ने अपनी सदस्य इकाइयों को ईमेल के माध्यम से अधिकाधिक आवेदन करने का आह्वान भी किया है।

