रीको ने लॉन्च किया नया पोर्टल – औद्योगिक क्षेत्रों में अनुमत गतिविधि बदलना हुआ आसान, नये रोजगारों का रास्ता खुलेगा
बीकानेर। औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटित भूखण्डों की उपयोगिता को अधिक व्यावहारिक, पारदर्शी और समयानुकूल बनाने की दिशा में रीको ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। रीको भू-निपटान नियम, 1979 के नियम 20(सी) के अंतर्गत अनुमत गतिविधि परिवर्तन की सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है। इसके लिए रीको ने अपना नया ईआरपी पोर्टल 26 नवंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से खोल दिया है।

बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया और सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि रीको निदेशक मंडल के निर्णय के अनुसार 24 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश के तहत पट्टाधारियों को अब अपने भूखण्ड पर एक अनुमत गतिविधि से दूसरी अनुमत गतिविधि में परिवर्तन कराने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आवेदक अपने एसएसओ आईडी के माध्यम से रीको ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क ₹25,000 और आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। प्राप्त आवेदनों का निस्तारण “फर्स्ट कम, फर्स्ट आउट (FIFO)” के आधार पर किया जाएगा। परीक्षण के पश्चात निर्धारित राशि जमा होते ही अनुमत गतिविधि परिवर्तन की स्वीकृति जारी की जाएगी।
इस पहल से पट्टाधारियों को अपने औद्योगिक भूखण्डों का अधिक प्रभावी उपयोग करने में सहायता मिलेगी। इससे न केवल राज्य सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि औद्योगिकीकरण को भी नई गति मिलेगी। साथ ही नई औद्योगिक गतिविधियों के शुरू होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। विस्तृत नियम एवं दिशानिर्देश रीको की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

