BikanerTransport

लालगढ़ स्टेशन हादसे के विरोध में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन

रिक्तियां भरने और सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की माँग

बीकानेर। लालगढ़ स्टेशन पर 16 नवंबर को ड्यूटी के दौरान शंटिंग करते समय पॉइंट्समैन अभिमन्यु सिंह के ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना को लेकर उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ ने सोमवार 17 नवंबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रवेश द्वार पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

संघ के महामंत्री विनय कुमार झा ने आरोप लगाया कि रेल प्रशासन लगातार संरक्षा एवं सुरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है, जिसे संघ किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी कोटियों में वर्षों से भारी संख्या में रिक्तियां पड़ी हैं, जिन्हें भरने के बजाय मौजूदा कर्मचारियों पर रेलवे बोर्ड के मानकों के विपरीत अतिरिक्त कार्य का दबाव डाला जा रहा है। इसके कारण कर्मचारियों में अवसाद बढ़ रहा है और दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं।

संघ ने चेतावनी दी कि यदि रिक्तियां शीघ्र नहीं भरी गईं और सुरक्षा प्रबन्ध मजबूत नहीं किए गए, तो निकट भविष्य में संघ को भूख हड़ताल एवं टूल डाउन जैसे कठोर कदम उठाने पड़ेंगे।

विनय कुमार झा ने यह भी बताया कि शीतकाल प्रारंभ हो चुका है, लेकिन पूरे उत्तर पश्चिम रेलवे में ट्रैक पेट्रोलिंग के लिए दो पेट्रोलमैन की तैनाती अब तक नहीं हो पाई है, जो गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैकमैनों की सुरक्षा खतरे में पड़ती है, इसलिए संघ ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर ट्रैकमैनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग की है।

विरोध प्रदर्शन में विनोद गुर्जर, शैलेंद्र सिंह, महिपाल सिंह, मुकेश, बलदेव, समुन्दर सिंह, बजरंग, संतोष, रमेश, बुद्धि प्रकाश, मोहनलाल, आदराम, भैरू सिंह, विकास, राजकुमार, राकेश सहित बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी शामिल हुए।

प्रदर्शन के बाद पॉइंट्समैन और ट्रैकमैनों की समस्याओं से जुड़े ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक को सौंपे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *