BikanerExclusiveIndiaSociety

ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन का ज़ोनल वार्षिक अधिवेशन 23 नवंबर को

देशभर से आएंगे रेलकर्मी

बीकानेर। ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज़ एसोसिएशन का ज़ोनल वार्षिक अधिवेशन 23 नवंबर को रेलवे स्टेडियम, बीकानेर में आयोजित होगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में देशभर से बड़ी संख्या में रेलकर्मियों के आने की संभावना है।

एसोसिएशन के बीकानेर मंडल अध्यक्ष अजय कुमार और सचिव मोहनलाल बुनकर ने बताया कि अधिवेशन की तैयारियों को लेकर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ज़ोनल सचिव बी.एल. बैरवा बीकानेर पहुंचे और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बीकानेर मंडल और बीकानेर कारखाना के पदाधिकारियों की बैठक लेकर अधिवेशन को सफल बनाने का आह्वान किया।

बैरवा ने मंडल अध्यक्ष अजय कुमार, मंडल सचिव मोहनलाल बुनकर, कारखाना अध्यक्ष सुरजाराम नायक, कारखाना सचिव कुशलचंद मीणा सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ रेलवे स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ऑफिसर्स रेस्ट हाउस, हॉलिडे होम, रेलवे स्टेशन स्थित रिटायरिंग रूम और डॉर्मिटरी का निरीक्षण किया। साथ ही अतिथियों और डेलीगेट्स के ठहरने, भोजन तथा अतिरिक्त कोचों की प्लेसमेंट जैसी व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया गया।

बीकानेर मंडल और शाखा पदाधिकारियों के साथ-साथ कारखाना पदाधिकारियों ने तन-मन-धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

इससे पूर्व बैरवा ने मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल से भेंट कर अधिवेशन को सफल बनाने हेतु पूर्ण सहयोग का अनुरोध किया।
एसोसिएशन के मंडल सचिव मोहनलाल बुनकर ने बताया कि इस अधिवेशन में भारत सरकार के विधि एवं न्याय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि होंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ अतिथि विशेष तथा मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल, एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक कुमार सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *