मोटोरोला ने लॉन्च किया मोटो जी67 पावर: 15 हजार से कम में सेगमेंट का बेस्ट कैमरा फोन
बीकानेर। मोटोरोला, मोबाइल टेक्नोलॉजी का ग्लोबल लीडर और भारत का प्रमुख एआई स्मार्टफोन ब्रांड, ने 15 हजार रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में अपना नया मोटो जी67 पावर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे “सर्वश्रेष्ठ# कैमरा फोन” बताते हुए कहा कि यह अपने सेगमेंट को नए मानकों पर परिभाषित करेगा।

नया मोटो जी67 पावर 7000 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ आता है, जो लंबे समय तक चलने वाला पावर बैकअप देता है। डिवाइस में 50 MP Sony Litea 600 सेंसर वाला कैमरा दिया गया है, जिसमें खास बात यह है कि सभी कैमरों से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है—जो इस रेंज में पहली बार मिल रही है।
मोटोरोला इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टी.एम. नरसिम्हन ने कहा, “मोटो जी67 पावर को लॉन्च करते हुए हमें बेहद गर्व है। हम 15,000 रुपये से कम कीमत में सबसे अच्छा# कैमरा फोन लेकर आए हैं, जिसमें 50 MP Sony Litea 600 कैमरा है, जो सभी लेंस से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।”
उन्होंने कहा कि यह लॉन्च मोटोरोला की नए और बेहतर इनोवेशन लाने की सोच को दिखाता है। यह डिवाइस ग्राहकों को एक ऐसा पैकेज देता है जिसमें बेहतरीन फोटोग्राफी, दमदार बैटरी और रोजमर्रा के उपयोग के लिए भरोसेमंद परफॉर्मेंस—all-in-one उपलब्ध है।

