BikanerCrime

महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एमडी और डोडा पोस्त बरामद — 47 हजार रुपये नगद व वाहन जब्त

अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में 13.92 ग्राम एमडी, 530 ग्राम डोडा पोस्त, 47 हजार रुपये नगद, एक स्कॉर्पियो वाहन और तीन बिना नम्बरी संदिग्ध मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं।

पुलिस महानिरीक्षक हेमन्त शर्मा (IPS) बीकानेर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर (IPS) के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों और संगठित अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवारी के नेतृत्व में आज प्रातः 6.30 बजे नयाशहर थाना क्षेत्र के जम्भेश्वर नगर, प्रताप बस्ती और भाटों का बास जैसे कुख्यात इलाकों में बड़ी रेड दी गई।
इस कार्रवाई में सीओ सिटी नगर श्रवणदास संत, थानाधिकारी नयाशहर, सदर, जेएनवीसी, गंगाशहर, एमपी नगर, कोटगेट, बीछवाल, कोतवाली सहित करीब 120 पुलिसकर्मी, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की सहायता से क्षेत्र को चारों ओर से घेराबंदी कर छापेमारी की गई।

रेड के दौरान दो एनडीपीएस प्रकरण दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं —

  1. सरोज बिश्नोई, पत्नी जगदीश बिश्नोई, उम्र 48 वर्ष, निवासी भूतनाथ मंदिर के पीछे, पुरानी चुंगी चौकी, गजनेर रोड, थाना नयाशहर, जिला बीकानेर।
  2. राजाराम बिश्नोई, पुत्र हजारी राम बिश्नोई, उम्र 49 वर्ष, निवासी जीवणनाथ जी बगेची के पीछे, जम्भेश्वर नगर, थाना नयाशहर, जिला बीकानेर।

पुलिस ने मौके से तीन बिना नम्बरी संदिग्ध मोटरसाइकिलें जब्त कीं और चार संदिग्ध व्यक्तियों को राउंडअप किया।

बीकानेर पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *