BikanerExclusiveReligious

बीकानेर शहर हुआ भैरवमय: भैरवनाथ जन्मोत्सव पर मंदिरों में भक्ति और श्रद्धा का माहौल

बीकानेर। श्री भैरवनाथ के जन्मोत्सव के पावन पर्व पर पूरा बीकानेर शहर भैरवमय हो गया। शहर के विभिन्न भैरव मंदिरों में दिनभर पूजा-पाठ, भजन-कीर्तन और श्रृंगारित प्रतिमाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही।

इस अवसर पर शहरवासियों ने अपने-अपने स्तर पर भैरवनाथ की आराधना कर भक्तिमय माहौल बनाया। इसी कड़ी में शिव पुष्करणा के आवास स्थान पर भी श्री भैरवनाथ को महाकाल स्वरूप में अलंकृत किया गया। भैरवनाथ का श्रृंगार सुनील जोशी और रजत मारू द्वारा किया गया, जबकि भोग, भजन और आरती में जयकिशन जोशी, राजा जोशी, शिव पुष्करणा, गायत्री देवी, तुलसी, उमा जी, शिवानी और चेतना ने विशेष सहयोग दिया।

भैरव जन्मोत्सव के अवसर पर बीकानेर शहर में भक्ति और आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि श्री भैरवनाथ केवल बीकानेर शहर ही नहीं बल्कि पूरे जिले की रक्षा करते हैं। वे बीकानेर के आराध्य देव हैं और सभी भक्तों पर अपनी असीम कृपा बनाए रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *