BikanerSociety

Mind Meet – एक सोच, एक संवाद” में उमड़ा जनसैलाब

अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा के विचारों से बीकानेर हुआ आलोकित

बीकानेर। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा के साथ संवाद कार्यक्रम “Mind Meet – एक सोच, एक संवाद” ने बीकानेर में समाज को नई दिशा देने वाला ऐतिहासिक क्षण रचा। महेश्वरी पब्लिक स्कूल का सभागार खचाखच भरा रहा, जहाँ लगभग 500 से अधिक परिवारों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज कराई।

विचारों का संगम, संवाद की नई शुरुआत

बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संदीप काबरा ने संवाद की शक्ति पर जोर देते हुए कहा “विचारों का मिलन ही समाज की उन्नति का पहला कदम है। जब सोच एकजुट होती है, तो हर चुनौती स्वयं समाधान बन जाती है।”

युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता—मेहनत, नैतिकता और संयम ही स्थायी उपलब्धि की नींव हैं। महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए काबरा ने नारी को समाज की आत्मा बताते हुए कहा कि सम्मान और सहभागिता से समाज स्वतः प्रखर होता है।

सशक्त मंच संचालन ने बाँधा समाँ

कार्यक्रम का संचालन रघुवीर झंवर और सीए चांदनी करनानी ने प्रभावशाली तरीके से किया। दोनों एंकरों ने संवाद को संवेदनशील, तर्कपूर्ण और प्रेरणादायी बनाया। पूरे सभागार में तालियों और सहभागिता ने माहौल को जीवंत रखा।

आयोजन समिति का उल्लेखनीय योगदान

कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम करनानी, मनोज बजाज, श्रीराम सिंघी, किशन मुंधड़ा, महेश दम्मानी, गोपीकिशन पेड़ीवाल, सुनील सारड़ा, कमल राठी और ललित झंवर सहित पूरी आयोजन टीम ने समर्पण के साथ भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवा, महिला और वरिष्ठ—तीनों वर्गों को एक ही मंच पर जोड़कर साझा सोच और संवाद को बढ़ावा देना था।

Mind Meet” — एक विचारयात्रा की शुरुआत

समापन में झूमर सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा “Mind Meet केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक विचारयात्रा है—जो समाज में सकारात्मक सोच, आत्मबल और एकता का नया अध्याय शुरू करेगी।”

कार्यक्रम के बाद भी बड़ी संख्या में लोग सभापति संदीप काबरा से संवाद करते रहे। चेहरे पर प्रेरणा और समाज के प्रति नई प्रतिबद्धता साफ झलक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *