BikanerExclusive

शहर के विकास को गति देगा रिंग रोड

बीकानेर-सीकर फोरलेन पर भी होगा जोर: बजट घोषणाओं की समीक्षा बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल व जिला प्रभारी मंत्री खींवसर

बीकानेर।
केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 की बजट घोषणाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जमीन आवंटन सहित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति का ब्योरा लिया गया तथा विलंबित मामलों पर नाराजगी भी जताई।

रिंग रोड शहर के विकास की अनिवार्य कड़ी: मेघवाल

केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने कहा कि किसी भी शहर के संतुलित विकास के लिए रिंग रोड सबसे महत्वपूर्ण आधार होता है।
उन्होंने उदयरामसर–नाल–श्रीगंगानगर बाईपास तक प्रस्तावित रिंग रोड की जानकारी ली। इस पर पीडब्ल्यूडी एसई श्री ओ.पी. मण्डार ने बताया कि एनएच पीडब्ल्यूडी द्वारा 39 लाख की लागत से डीपीआर तैयार की जा रही है, जो 15 अप्रैल 2027 तक पूरी हो जाएगी।

बीकानेर-सीकर फोरलेन पर होगा प्रयास तेज

मेघवाल ने कहा कि बीकानेर से सीकर तक फोरलेन सड़क के निर्माण का भरसक प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सर्वे में वाहनों की संख्या अपेक्षाकृत कम आने के बावजूद, दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए इस मार्ग को फोरलेन बनाना आवश्यक है।
साथ ही सिविल एयरपोर्ट से एनएच तक सड़क चौड़ीकरण और सर्किट हाउस में 10 नए कमरे बनाने की प्रगति पर भी जानकारी ली।

बजट घोषणाओं पर विभागीय अधिकारी रखें सतत फॉलो-अप: खींवसर

जिला प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक घोषणा पर नियमित फॉलो-अप करें ताकि कार्य समय पर पूर्ण हो सकें।
जिला अस्पताल नोखा के लिए भूमि आवंटन में अटके मामले पर उन्होंने समाधान का मार्ग निकालते हुए शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जयपुर स्तर पर अटके किसी भी प्रकरण को तत्काल अवगत कराएं ताकि समयबद्ध निस्तारण किया जा सके।
साथ ही नाल पीएचसी को जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए।

शहर की सड़कें, सूरसागर जीर्णोद्धार और पार्क गेट पर उठे सवाल

बैठक में बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने सड़क मरम्मत, सूरसागर जीर्णोद्धार, पब्लिक पार्क के मुख्य गेट और शास्त्री नगर में नाला निर्माण से जुड़े मुद्दे उठाए।
गंगाशहर में नाला निर्माण एवं सड़क पेचवर्क की गुणवत्ता पर श्रीमती सुमन छाजेड़ ने भी सुझाव दिए।
सीडीईओ महेन्द्र शर्मा ने बताया कि जयमलसर में बालिका सैनिक स्कूल में अगले सत्र से प्रवेश प्रारंभ होंगे।

इससे पहले जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बजट घोषणाओं के अंतर्गत भूमि आवंटन से जुड़े मामलों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

बैठक में एसपी कावेन्द्र सागर, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीडीए कमिश्नर अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ सोहनलाल, एसडीएम महिमा कसाना, एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव, एडीएम सिटी रमेश देव सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *