बीकानेर पुलिस ने नष्ट की 13 करोड़ से अधिक कीमत की ड्रग्स
बीकानेर। जिले में पुलिस द्वारा जब्त किए गए अवैध मादक पदार्थों को शनिवार को नियमानुसार नष्ट किया गया। यह कार्यवाही बीकानेर पुलिस द्वारा गठित ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी की उपस्थिति में संपन्न हुई।

कार्यवाही के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्रसिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ी, पुलिस निरीक्षक (अपराध सहायक) सुभाष बिजारणियां, जगदीश (उनि.), उम्मेदसिंह (सउनि.), सुगनचंद (हैका), लक्ष्मणसिंह (है.का.), श्रवण कुमार (कानि. 2024) और सुनिल कुमार (कानि. 819, अपराध शाखा) उपस्थित रहे।
इस दौरान जिले में पंजिबद्ध 74 अभियोगों में जब्तशुदा अवैध मादक पदार्थों को नष्ट किया गया।
इनमें शामिल थे —
1464 किलोग्राम डोडा पोस्त
38.603 किलोग्राम गांजा
8.44 ग्राम एम.डी.
201.20 ग्राम स्मैक
5.758 किलोग्राम हेरोइन
4151 नशीली टैबलेटें
90.900 किलोग्राम अफीम के पौधे
467 ग्राम चरस
इन सभी मादक पदार्थों की अनुमानित बाजार कीमत 13 करोड़ 47 लाख 62 हजार 505 रुपये बताई गई है।
ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी द्वारा यह नष्टीकरण कार्यवाही पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के तहत पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप की गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकल्प को दर्शाता है।

