BikanerSociety

श्री विश्वकर्मा सुथार समाज का सामूहिक विवाह समारोह हुआ प्रारंभ


भव्य आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में, 9 जोड़े बंधेंगे वैवाहिक बंधन में

बीकानेर। समाज में एकजुटता बनाए रखने, फिजूलखर्ची व दिखावे पर रोक लगाने और जरूरतमंदों को सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समारोह समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय सामूहिक विवाह समारोह का शुभारंभ शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को श्री धरणीधर महादेव मंदिर परिसर भवन में हुआ।

समिति अध्यक्ष नवरत्न धामू ने बताया कि इस वर्ष 9 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधेंगे। आयोजन को भव्य बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है जो टेंट, भोजन, सजावट और मांगलिक कार्यक्रमों की अंतिम तैयारियों में जुटे हुए हैं।

कार्यक्रम के प्रथम दिन शाम 6:15 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया। धामू ने बताया कि संस्था की परंपरा अनुसार इस बार भी जो दूल्हा बारात सबसे पहले लेकर पहुंचेगा, उसे सम्मानित किया जाएगा। बारात का समय सायं 5:15 से 8:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही आयोजन में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर बरड़वा ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम के अंतर्गत गणेश पूजन 1 नवंबर सुबह 10:15 बजे तथा भूमि पूजन सुबह 11:15 बजे होगा। बारात स्वागत शाम 5:15 बजे से प्रारंभ होगा और पाणिग्रहण संस्कार शुभ मुहूर्तानुसार सायं संपन्न होंगे। विदाई समारोह 2 नवंबर को शुभ वेला में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रह्मलीन गौसेवी पदमाराम कुलरिया के पुत्र कानाराम शंकर, धर्मचंद कुलरिया परिवार उपस्थित रहेंगे। वहीं महाप्रसाद का आयोजन श्यामसुंदर नागल और छगन नागल भीनासर द्वारा किया जाएगा।

सुंदरकांड पाठ में शिवप्रकाश डोयल, छगन छडिया, जयलाल भद्रेचा, अंतराम मोटियार, लक्ष्मण डाढ़ाला, छात्रसेन मकड़, श्रीकृष्ण मांडन, देवकिशन गेपाल, शिवानी नागल, किशनलाल डोयल, जगदीश मांकड़, मगाराम धामू और सुरजाराम गेपाल सहित अनेक समाजबंधु उपस्थित रहे। सुंदरकांड के पाठकर्ताओं में मूलचंद आसदेव, रामदेव आसदेव और मुकेश कुलरिया रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *