श्री विश्वकर्मा सुथार समाज : तेरहवां आदर्श सामूहिक एवं तुलसी विवाह 1 नवम्बर को
धरणीधर हैरिटेज परिसर में होगा आयोजन, समाज बंधुओं से मिल रहा सहयोग

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा सुथार समाज सामूहिक विवाह समिति, बीकानेर के तत्वावधान में तेरहवां आदर्श सामूहिक विवाह एवं तुलसी विवाह का आयोजन 1 नवम्बर 2025, शनिवार को धरणीधर हैरिटेज परिसर, धरणीधर महादेव मंदिर, श्रीरामसर रोड, बीकानेर में आयोजित होगा। समाजबंधुओं के सहयोग से होने वाले इस शुभमांगलिक आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं समाजजन शामिल होंगे।
समिति के संस्थापक सदस्य कन्हैयालाल बरड़वा, अध्यक्ष नवरतन धामू, मंत्री शिवप्रकाश डोयल, कोषाध्यक्ष छगनलाल छड़िया एवं श्याम सुंदर बरड़वा ने पत्रकारों को बताया कि इस अवसर पर समिति द्वारा 9 वैवाहिक जोड़ों का मांगलिक कार्य संपन्न करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नव दंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु सभी समाज बंधुओं को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
इस प्रकार रहेंगे मांगलिक कार्यक्रम —
सुन्दरकाण्ड पाठ – शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025, सायं 6:15 बजे
गणेश पूजन – शनिवार, 1 नवम्बर 2025, प्रातः 10:15 बजे
भूमि पूजन – शनिवार, 1 नवम्बर 2025, प्रातः 11:15 बजे
बारात स्वागत – शनिवार, 1 नवम्बर 2025, सायं 5:15 बजे से
महाप्रसाद – शनिवार, 1 नवम्बर 2025, सायं 6:15 बजे से
पाणिग्रहण संस्कार – शनिवार, 1 नवम्बर 2025, रात्रि शुभ मुहूर्तानुसार
विदाई समारोह – रविवार, 2 नवम्बर 2025, शुभ वेला में
मुख्य अतिथि
ब्रह्मलीन गौसेवी संत श्री पदमाराम कुलरिया के पुत्र – कानाराम, शंकर एवं धर्मचन्द कुलरिया, मुलवास (सीलवा) नोखा व अति विशिष्ट अतिथि एवं महाप्रसाद दाता श्याम सुंदर नागल (पुत्र स्व. गोवर्धन लाल नागल, पौत्र स्व. नारायण दास नागल, भीनासर) छगनलाल नागल (पुत्र स्व. श्री नारायण दास नागल, निवासी भीनासर)

