BikanerSociety

बेटियों को पढ़ाना सबसे अच्छा निवेश : डॉ. अर्पिता गुप्ता


अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कच्ची बस्ती में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर। आरएलजी बालिका सशक्तिकरण संस्थान द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर घड़सीसर स्थित कच्ची बस्ती (सुदर्शना नगर, नागनीची मंदिर के पीछे) में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्थान अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए बेटियों का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है। बेटियों को पढ़ाना, लिखाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना किसी निवेश से कम नहीं है। एक बेटी दो घरों को रोशन करती है, और जब वह अपने पैरों पर खड़ी होती है तो न केवल अपने परिवार, बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन लाती है।

डॉ. गुप्ता ने कहा कि बेटियों की पढ़ाई, अच्छा स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा हमारे देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण निवेश की तरह है। यदि हम आज बेटियों की शिक्षा में निवेश करेंगे, तो कल यह समाज को आजीवन सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि बदलते समय में शिक्षा के साथ वित्तीय स्वतंत्रता भी आवश्यक है, और हमें बेटियों को समाज में आगे बढ़ने के अवसर देने होंगे।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. गुप्ता ने कुछ बच्चियों को अपने विद्यालय में निशुल्क प्रवेश दिया। इसके साथ ही संस्थान की ओर से बच्चियों को शिक्षण सामग्री (किताबें, कॉपियां, पेन-पेंसिल सेट), शिक्षण चार्ट और खाद्य सामग्री वितरित की गई।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यापिका स्नेहा शर्मा, शगुन तथा चैरिटेबल स्कूल की छात्राएं कनक, मिशिता, दिव्यांशी, ध्रुविका, अक़्सा, ऋषिका और ध्रुवी आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *