BikanerEducationSociety

राजकीय डूँगर महाविद्यालय में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित

समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और महिला सुरक्षा पर हुई चर्चा

बीकानेर। राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की इकाई I, III एवं IV के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. अन्नाराम ने की। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माला अर्पण से हुआ।

मुख्य अतिथि प्रो. अन्नाराम ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं के सर्वांगीण विकास का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि वे आत्मविश्वास, निष्ठा और समर्पण के साथ समाज सेवा के कार्यों में जुटे रहें तथा अपने आचरण से राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. रविकांत व्यास ने किया। इस अवसर पर सभी एनएसएस इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे और स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। शिविर के विभिन्न सत्रों में सामाजिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा तथा युवाओं की भूमिका जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

स्वयंसेवकों ने समूह चर्चा, सांस्कृतिक प्रस्तुति और श्रमदान जैसी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
अंत में डॉ. पूजा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन एनएसएस समन्वयक डॉ. घनश्याम बीठू के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *