त्योहारों की खुशियां लेकर बीकानेर पहुंचा किसना
राज्य में लॉन्च किया अपना तीसरा एक्सक्लूसिव शो रूम




बीकानेर। त्योहारों की रौनक के बीच किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने राजस्थान में अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शो रूम का भव्य शुभारंभ बीकानेर के जेएनवी कॉलोनी में किया। उद्घाटन समारोह में हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
त्योहारों के इस खास अवसर पर किसना ने अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75 प्रतिशत तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। ‘किसना शॉप एंड विन’ अभियान के तहत ग्राहक डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर 1000 से अधिक स्कूटर और 200 से ज्यादा कारें जीतने का मौका भी पा सकते हैं।
हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर एवं एमडी घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि बीकानेर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जहाँ विकास की अपार संभावनाएँ हैं। त्योहारों का यह समय हमारे लिए अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने का अवसर है। यह कदम हमें हमारे विज़न ‘हर घर किसना’ के और करीब लाता है, क्योंकि हमारा उद्देश्य भारत की हर महिला तक डायमंड ज्वेलरी को सुलभ और प्रिय बनाना है।
किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा कि बीकानेर में नया शो रूम लॉन्च हमें ग्राहकों के और करीब लाने का अवसर प्रदान करता है। हम चाहते हैं कि किसना ज्वेलरी की खरीद ग्राहकों के त्योहारों के जश्न का एक यादगार हिस्सा बने।
फ्रेंचाइज़ पार्टनर्स कमलेश कुमार नोहल और नरेंद्र कुमार खत्री ने बताया कि बीकानेर में नए शो रूम के उद्घाटन के साथ हम ग्राहकों को व्यक्तिगत और भरोसेमंद खरीद अनुभव देने के लिए उत्साहित हैं। यह शो रूम त्योहारों की खुशियों को किसना की खूबसूरती और भरोसे से जोड़ने का प्रतीक बनेगा।
समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए किसना ने लॉन्च अवसर पर रक्तदान शिविर, भोजन वितरण और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए।