बीकानेर में दो दिन लगातार बारिश की संभावना, अरब सागर में उठा चक्रवात
बीकानेर। मौसम विभाग ने बीकानेर जिले में आगामी दो दिन लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 5 और 6 अक्टूबर को कुल 16 एमएम बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।



वहीं, उत्तरी अरब सागर में बने गहरे दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल चुका है। अगले 24 घंटों में यह और तीव्र होकर भीषण चक्रवात का रूप ले लेगा। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि यह तूफान पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ेगा।