10 फरवरी को होगा पुष्करणा ओलम्पिक सामूहिक सावा
बीकानेर। पुष्करणा समाज का बहुप्रतीक्षित सामूहिक विवाह समारोह पुष्करणा ओलम्पिक आगामी 10 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। लम्बे समय से चली आ रही शास्त्र चर्चा के बाद यह तिथि घोषित की गई है। इस बार यह सावा चंद्रशेखर उमा के नाम से निकला है।



बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने समाज के सभी भाई-बंधुओं से निवेदन किया है कि जिन परिवारों ने आने वाले 6–8 महीनों में अपने बच्चों के विवाह की योजना बनाई है, वे इस सामूहिक ओलम्पिक में ही विवाह करें।
उन्होंने कहा कि सामूहिक सावे के जनक और समाज के प्रेरणास्रोत हमारे पूर्वजों ने जिस परम्परा की नींव रखी थी, उसी का आत्मसात कर समाज को आगे बढ़ाना सभी का दायित्व है। व्यास ने समाज के प्रतिष्ठित महानुभावों एवं सावे से जुड़ी सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी इस परम्परा के निर्वहन में सहयोग करने का आग्रह किया।