जीएसटी बचत उत्सव पर संवाद : व्यापारियों की जिज्ञासाओं का हुआ समाधान



बीकानेर। लघु उद्योग भारती बीकानेर महानगर इकाई एवं वाणिज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी बचत उत्सव 2025 के तहत उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य जीएसटी 2.0 से संबंधित कर दरों में कटौती की जानकारी देना और व्यापारियों के बीच फैली भ्रांतियों का निराकरण करना था।
मुख्य वक्ता वाणिज्य कर विभाग बीकानेर के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन के.एल. जसोल ने केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों एवं कर दरों में की गई कटौती पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान व्यापारियों की जिज्ञासाओं का समाधान जसोल सहित विभागीय अधिकारियों ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में लघु उद्योग भारती बीकानेर द्वारा अतिरिक्त आयुक्त के.एल. जसोल, संयुक्त आयुक्त रामनिवास वीर, उपायुक्त सुनील रिणवा, विक्रम सिंह राजावत, गोविंद चौहान, चित्रा सिंह तथा लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष बालकिशन परिहार का अभिनंदन किया गया।
लघु उद्योग भारती बीकानेर महानगर अध्यक्ष राजेश गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया और सचिव राकेश जाजू ने मंच संचालन किया। अंत में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य हर्ष कंसल ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारी बंधुओं ने इसे अत्यंत लाभकारी बताया।