बंसल ग्रुप ने किया ‘बंसल शू वर्ल्ड’ का शुभारंभ



बीकानेर। शहर में गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए पहचान बना चुके बंसल ग्रुप ने एक और हाईक्लास फुटवियर शोरूम का शुभारंभ किया। बी-218, रोटरी सर्किल, सादुल गंज, मिलन ट्रेवल्स रोड पर स्थित बंसल शू वर्ल्ड का उद्घाटन 27 सितंबर को संत रामेश्वर आनंद महाराज के सान्निध्य में हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ बंसल ग्रुप सदस्य डॉ. ओ.पी. सैनी, अरुण अरोड़ा, उद्योगपति डी.पी. पचीसिया और विनोद गोयल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
ग्राहकों के लिए आकर्षक रेंज
शोरूम में स्पोर्ट्स, फॉर्मल शू, स्लीपर, लेडीज़ बेलीज़, ऑफिस स्लीपर, कैजुअल स्लीपर और क्लॉग्स की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध करवाई जा रही है। वुडलैंड, रीबॉक, एडीडास, स्पार्क्स सहित कई नामी ब्रांड्स के जूते-चप्पल यहां ग्राहकों को मिलेंगे। शुभारंभ के उपलक्ष्य में पांच दिन तक हर फुटवियर की खरीद पर 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
लेटेस्ट ट्रेंड और हाईटेक अनुभव
पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए लेटेस्ट ट्रेंड के जूते-चप्पल उपलब्ध रहेंगे। दीपावली से पहले ग्राहकों को विशेष ऑफर्स और छूट योजनाएं भी मिलेंगी। बंसल ग्रुप के सुशील बंसल ने बताया कि यह शोरूम पूरी तरह हाईटेक सुविधाओं से लैस है और ग्राहकों को आधुनिक शॉपिंग अनुभव प्रदान करेगा।
👉 इस मौके पर शहरवासियों के लिए उपहार योजनाएं और विशेष ऑफर्स भी घोषित किए गए।