20 रेलसेवाओं के समय व ठहराव में आंशिक बदलाव
बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा व संचालन सुचारू रखने के उद्देश्य से 20 रेलसेवाओं के मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव व समय में आंशिक परिवर्तन किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह बदलाव 30 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2025 के बीच अलग-अलग तिथियों से लागू होंगे।



प्रमुख बदलाव इस प्रकार हैं—
बाडमेर–गुवाहाटी (15631) और बीकानेर–गुवाहाटी (15633) एक्सप्रेस में बाडमेर/बीकानेर से जयपुर के बीच समय में परिवर्तन।
भुज–बरेली (14312, 14322) एक्सप्रेस में अजमेर से खैरथल के बीच समय में बदलाव।
फुलेरा–जयपुर (59630) सवारी गाड़ी में समय परिवर्तन।
उदयपुर सिटी–कोलकाता सुपरफास्ट (12316) जयपुर स्टेशन पर अब 08.30 बजे पहुंचेगी और 08.40 बजे रवाना होगी।
बाडमेर–जम्मूतवी (14661), भोपाल–जयपुर (19712), अजमेर–गंगापुर सिटी डेमू (79601), हिसार–बीकानेर (14898), तिरूपति–हिसार (04718), बान्द्रा टर्मिनस–बीकानेर (04712) सहित कई गाड़ियों के मार्ग में समय आंशिक बदला गया है।
दिल्ली सराय–बीकानेर (12457), बीकानेर–हरिद्वार (14717), हरिद्वार–बीकानेर (14718), जोधपुर–दिल्ली सराय (22422) और बाडमेर–जोधपुर (54814) सहित अन्य गाड़ियों में भी स्टेशन आगमन व प्रस्थान समय परिवर्तित हुए हैं।
दिल्ली–रेवाड़ी सवारी गाड़ी (54417) अब रेवाड़ी पर 18.40 बजे की बजाय 18.45 बजे पहुंचेगी।
ठहराव में भी बदलाव
रेलवे ने कई सवारी गाड़ियों में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा भी दी है।
हिसार–अमृतसर (14653) अब गोराया, जालंधर कैंट और जडियाला पर भी रुकेगी।
सहारनपुर–नंगल डैम (64513), अम्बाला कैंट–बठिंडा (54551), बठिंडा–अम्बाला कैंट (54552), चूरू–लुधियाना (54605), सिरसा–लुधियाना (54633), भिवानी–धुरी (54631), लुधियाना–भिवानी (54634), धुरी–सिरसा (54632) और लुधियाना–हिसार (54636) सवारी गाड़ियों में अतिरिक्त स्टेशनों पर ठहराव जोड़े गए हैं।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व संबंधित गाड़ियों का परिवर्तित समय व ठहराव रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ केंद्र से अवश्य चेक करें।