त्रिलोक चंद गेधर बने श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के निर्विरोध जिलाध्यक्ष
बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा बीकानेर की बैठक मोतीराम जालप की अध्यक्षता में प्रजापत धर्मशाला, रामपुरा बस्ती में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि आशुराम भूटिया रहे। सर्वसम्मति से त्रिलोक चंद गेधर उर्फ़ टीसी कुमावत को महासभा का नया जिलाध्यक्ष चुना गया।



गौरतलब है कि निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया का कार्यकाल आज ही समाप्त हुआ। चुनाव प्रक्रिया में बीकानेर जिले की सातों विधानसभा क्षेत्रों से सरपंच, पंच एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत साफ़ा, शॉल ओढ़ाकर और पुष्प वर्षा कर किया गया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक बोबरवाल, किशनलाल साँवळ, हज़ारीराम गेधर, पूर्व चेयरमैन पुरखाराम गेधर (जिला परिषद सदस्य), भंवरलाल नागा (सरपंच प्रतिनिधि बाधनूं), गिरधारीराम मंगलाव (कांग्रेस महासचिव), चम्पालाल माहर (पार्षद बंगला नगर), सुनील गेधर (पार्षद रामपुरा), जेठाराम गेधर (सरपंच गजनेर) सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में हुए इस चुनाव में समाजजनों ने टीसी गेधर पर भरोसा जताते हुए उन्हें सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष घोषित किया।