पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भाजपा रानी बाजार मंडल का सेवा संकल्प — 75 यूनिट रक्तदान
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी रानी बाजार मंडल ने सेवा पखवाड़ा के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में आयोजित हुआ, जिसका शुभारंभ जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, जिला महामंत्री राजेंद्र पवार, कौशल शर्मा, श्याम सिंह हाडला, जिला मंत्री धर्मेंद्र सोलंकी एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया।

मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी ने बताया कि शिविर में 101 संकल्प पत्र भरे गए और 75 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास, भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल, सत्यप्रकाश आचार्य, सुशीला कंवर, मुमताज़ अली भाटी, भूपेंद्र शर्मा, अशोक प्रजापत, अरुण जैन, नरसिंह सेवग, सुरेश भसीन, अरुण कुमार सोलंकी, जसवंत सोलंकी, ज्योति विजयवर्गीय सहित अनेक गणमान्य अतिथि, कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे।
अंत में मंडल उपाध्यक्ष मुकेश बन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

