बीकानेर वेलनेस सेंटर में 10वां आयुर्वेद दिवस: विशेष स्वास्थ्य शिविर, मुफ्त ओपीडी व योग कक्षाएं
बीकानेर। आयुर्वेद क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना रहे बीकानेर वेलनेस सेंटर में आमजन की उत्सुकता को देखते हुए 10वें आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में विशेष आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।



निदेशक अनिल जुनेजा ने बताया कि 20 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक सेंटर पर फ्री ओपीडी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके साथ ही योग की नि:शुल्क कक्षाएं, थेरेपी पर 25 प्रतिशत छूट और दवाइयों की खरीद पर 15 प्रतिशत रियायत दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सेंटर में राजस्थान के अनुभवी आयुर्वेदाचार्य, योगाचार्य और प्राकृतिक चिकित्सकों की टीम कार्यरत है। इन सेवाओं का नेतृत्व सेवानिवृत्त उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग डॉ. रमेश कुमार सोनी, डॉ. जितेन्द्र भाटी, बीएएमएस डॉ. शिव भांभू, प्राकृतिक चिकित्सक डॉ. वत्सला गुप्ता व डॉ. आकांक्षा माथुर जैसे विशेषज्ञ कर रहे हैं।
प्रतीक चलाना ने जानकारी दी कि इस वेलनेस सेंटर में अभ्यंग-स्वेदन, शिरोधारा, वमन, विरेचन, बस्ती क्रियाएं, रक्तमोक्षण जैसे पारंपरिक आयुर्वेदिक उपचार उपलब्ध हैं। इसके साथ ही नेती, कुंजल, मड थेरेपी, हाइड्रो थेरेपी जैसे प्राकृतिक चिकित्सा उपचार और आहार व्यवस्था जैसी दैनिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही हैं।