जेएनवी कॉलोनी में खुला बीकानेर का पहला मल्टी-ब्रांड मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स हब
बीकानेर। शहरवासियों के लिए टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक और शानदार ठिकाना तैयार हो गया है। जेएनवी कॉलोनी में ए.एस. मोबाइल की तीसरी ब्रांच का सोमवार को शुभारंभ किया जाएगा। इस शोरूम की खासियत यह है कि यहां एक ही छत के नीचे मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की पूरी दुनिया ग्राहकों को मिलेगी।



शोरूम संचालक मुकेश कुचौरिया और महबूब कादरी ने बताया कि यहां एप्पल, सैमसंग, मोटोरोला, टेक्नो, रेडमी, वीवो, गूगल पिक्सल सहित तमाम प्रमुख मोबाइल ब्रांड्स के स्मार्टफोन आम बजट में उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर एक्सेसरीज तक की पूरी रेंज, साथ ही मार्शल और जेबीएल जैसे नामी ब्रांड्स के स्पीकर्स भी ग्राहकों को यहां मिलेंगे। मोबाइल एक्सचेंज और आसान फाइनेंसिंग की सुविधा के तहत ग्राहक बिना डाउन पेमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीद सकेंगे। साथ ही नए फोन के साथ पुराने फोन भी यहां बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।
उद्घाटन पर धमाकेदार ऑफर्स
ग्राहकों के लिए उद्घाटन के दिन विशेष ऑफर रखा गया है। पहले दिन आने वाले ग्राहकों को केवल ₹149 में इयरबड्स, केबल प्रोजेक्टर और वायर वाले एयरफोन दिए जाएंगे। यह ऑफर ग्राहकों के लिए एक आकर्षक सौगात होगा।
जल्द ही मिलेंगे घरेलू उपकरण
संचालकों ने बताया कि आने वाले समय में शोरूम पर एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और कूलर जैसे घरेलू उपकरण भी उपलब्ध होंगे। त्योहारी सीजन को देखते हुए कई और विशेष ऑफर्स भी जल्द शुरू किए जाएंगे।
बीकानेरवासियों के लिए टेक्नोलॉजी हब
यह शोरूम बीकानेर का पहला ऐसा मल्टी-ब्रांड मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स हब होगा, जहां एक ही स्थान पर बेहतर उत्पाद, किफायती दाम और भरोसेमंद सेवा ग्राहकों को मिलेगी।