BikanerSociety

पितृपक्ष पर जरूरतमंद बच्चों को भोजन कराकर दी पूर्वजों को श्रद्धांजलि

बीकानेर। पितृपक्ष अमावस्या के अवसर पर We Are Foundation ने पूर्वजों की स्मृति में विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। संस्था की फाउंडर डायरेक्टर एवं अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के मार्गदर्शन तथा सभी सदस्यों के सहयोग से शनिवार को व्यास कॉलोनी स्थित आनंद मार्ग आश्रम में बच्चों को मध्यान्ह भोजन कराया गया।

इस अवसर पर अर्चना सक्सेना ने कहा कि “पितरों की सच्ची पूजा जरूरतमंदों की सेवा है। जब हम बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं, तो वही हमारे पूर्वजों को अर्पित सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होती है।”

कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ को-डायरेक्टर अलका पारीक ने संभालीं। वहीं जनरल बोर्ड इंचार्ज बीना खुरदरा ने सहयोग करते हुए कहा कि इन बच्चों पर मुस्कान लाना संस्था का विशेष उद्देश्य है। संस्था ने बताया कि यह कार्य सभी सदस्यों के सामूहिक सहयोग से संभव हुआ, जो We Are Foundation की एकता और सेवा भावना का प्रतीक है।

इस अवसर पर सचिव सुनील भाटी, प्रदीप सर, उमेश शर्मा सहित कई पदाधिकारियों ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में अलका पारीक, ललिता कालरा, विजय मुंगिया, भावना पारीक, मनसा रावत, मुस्कान खत्री, राखी रावत, प्रेमलता, रेनू अरोड़ा, मोहिनी शर्मा, एडवोकेट वीणा खुरदुरा, अंकिता गोम्बर, विजय स्वामी आदि सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *