BikanerBusiness

ऑडिट व रिटर्न तिथि बढ़ाने की मांग पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने लिखा वित्त मंत्री को पत्र

बीकानेर।
व्यवसायियों की मांग पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर ऑडिट और रिटर्न भरने की अंतिम तिथियों में बढ़ोतरी की मांग की है।

मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि एसोसिएट संस्थाओं व उद्योगपतियों सहित चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थाओं की ओर से यह मांग लगातार उठाई जा रही थी। इसी क्रम में मंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि आयकर रिटर्न व ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तिथियों में संशोधन किया जाए।

पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में 30 सितम्बर की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 नवम्बर किया जाए, वहीं कॉर्पोरेट ऑडिट रिपोर्ट की अंतिम तिथि 30 नवम्बर से बढ़ाकर 31 दिसम्बर की जाए। इससे देशभर के करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी और यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी हितकारी होगा।

मंडल ने पत्र में सात बिंदुओं में विस्तार से उल्लेख किया है कि यूटिलिटी जारी करने में देरी, पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ियाँ, त्यौहारी सीजन और अन्य विवरण प्रस्तुत करने की जटिलताओं के कारण तिथि बढ़ाना आवश्यक है। ऐसा करने से रिटर्न पारदर्शिता, सटीकता और बिना जुर्माने के भरे जा सकेंगे तथा व्यापारियों को पर्याप्त समय मिल सकेगा।

पत्र लिखने से पूर्व मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सचिव संजय जैन सांड, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल, कमल बोथरा, सह-सचिव प्रेम रतन जोशी, जनक प्रकाश हर्ष, मनोज सोलंकी, शांति लाल कोचर, सीए माणकचंद कोचर, सीए विनोद पारख सहित कई पदाधिकारी व व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *