लघु उद्योग भारती ने वित्त मंत्री से ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तिथि बढ़ाने का किया अनुरोध
बीकानेर।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन ने भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर वित्त वर्ष 2024-25 की ऑडिट रिपोर्ट और संबंधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।



संगठन का कहना है कि वर्तमान में देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप जारी है और छोटे एवं लघु उद्योगों के लिए त्योहारों का व्यस्त समय भी चल रहा है। ऐसे में उद्यमियों और व्यापारियों को समय पर ऑडिट करवाने और रिटर्न दाखिल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के अध्यक्ष बालकिशन परिहार को बीकानेर महानगर इकाई के अध्यक्ष राजेश गोयल, सचिव राकेश जाजू सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस संबंध में अनुमोदन सौंपा। जिसे प्रांत अध्यक्ष ने राष्ट्रीय संगठन को भेजा और बाद में इसे स्वीकार कर वित्त मंत्री तक पहुंचाया गया।
राष्ट्रीय संगठन ने 18 सितम्बर, 2025 को पत्र के माध्यम से वित्त मंत्री से इस मांग को रखा है। संगठन का विश्वास है कि सरकार त्योहारों और प्राकृतिक आपदा की परिस्थितियों को देखते हुए ऑडिट रिपोर्ट एवं संबंधित रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाने पर सकारात्मक निर्णय लेगी।