BikanerEducationHealth

“स्वस्थ मन, प्राकृतिक जीवन” विषयक योग कार्यशाला का सफल समापन

बीकानेर, 19 सितम्बर।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, योग विभाग द्वारा आयोजित “स्वस्थ मन, प्राकृतिक जीवन” विषयक दो दिवसीय योग कार्यशाला का समापन शुक्रवार को विभाग के ध्यान प्रांगण में हुआ।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता सीए अनिल मेहता (आनापान और विपश्यना ध्यान विशेषज्ञ) तथा डॉ. देवाराम काकड़ (निदेशक, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, एसकेआरएयू परिसर, बीकानेर) ने विद्यार्थियों को संबोधित किया।

अनिल मेहता ने कहा कि आनापान ध्यान साधना मन और श्वास के गहरे संबंध को समझने का माध्यम है। नियमित अभ्यास से विद्यार्थी न केवल एकाग्रता विकसित कर सकते हैं बल्कि अपने मन के स्वामी भी बन सकते हैं।

डॉ. देवाराम काकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि समग्र स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है कि हम प्राकृतिक जीवनशैली अपनाएँ, जिसमें योग, आहार और ध्यान का संतुलन हो।

कार्यक्रम का संचालन यशोवर्धिनी पुरोहित ने किया।
कार्यशाला को सफल बनाने में डॉ. धर्मेश हरवानी (समन्वयक, एसएफएस), डॉ. सीमा शर्मा (प्रभारी, योग विभाग) का विशेष योगदान रहा।
साथ ही अतिथि संकाय डॉ. हितेंद्र मारु, प्रियंका रघुवंशी, सपना बेरवाल और यशोवर्धिनी पुरोहित का भी सहयोग सराहनीय रहा।

छात्र–छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यशाला में भाग लिया और सीखी गई साधना को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *