नवरात्रि मेले पर डोंगरगढ़ स्टेशन पर मिलेगा ट्रेनों का अस्थाई ठहराव




बीकानेर। रेलवे प्रशासन ने नवरात्रि मेले के दौरान माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में बढ़ने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का डोंगरगढ़ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि—
- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 22 सितंबर से 01 अक्टूबर 2025 तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर 21.56 बजे पहुंचेगी और 21.58 बजे प्रस्थान करेगी। वहीं गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस इन्हीं तिथियों में डोंगरगढ़ पर 05.34 बजे पहुंचेगी और 05.36 बजे रवाना होगी।
- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 22 सितंबर से 01 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ पर 05.34 बजे पहुंचेगी और 05.36 बजे प्रस्थान करेगी।