BikanerHealth

22 से 28 सितंबर तक निःशुल्क योग विज्ञान शिविर, द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने किया पोस्टर विमोचन

बीकानेर। योग हमारी ऋषि परंपरा है जिसे आज पूरा विश्व आत्मसात कर रहा है। शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक शांति के साथ नई पीढ़ी के चहुंमुखी विकास तथा नशाखोरी से बचाव के लिए योग अपनाना आवश्यक है। यदि हर व्यक्ति प्रतिदिन नियमित योग करे तो चिकित्सकों के पास लाइन लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह बात बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने 22 से 28 सितंबर तक आयोजित होने वाले निःशुल्क योग विज्ञान शिविर के पोस्टर विमोचन अवसर पर कही।

उन्होंने बताया कि शिविर प्रतिदिन सांय 4:30 से 5:30 बजे तक पवनपुरी दक्षिण विस्तार कॉलोनी स्थित योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति कार्यालय में आयोजित होगा। शिविर का संचालन वरिष्ठ योग साधक विनोद जोशी के सानिध्य में किया जाएगा।

योग गुरु विनोद जोशी ने बताया कि शिविर के दौरान मानसिक तनाव, डिप्रेशन, अनिद्रा, मधुमेह, मोटापा, साइटिका, कमर दर्द जैसे विकारों से मुक्ति के लिए विशेष योगाभ्यास, आहार और दिनचर्या का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पोस्टर विमोचन अवसर पर डॉ. एम. ए. दाऊदी, दंत चिकित्सक डॉ. अनीता, तोलाराम तंवर, पूनमचंद राइका सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *