दीपावली पर अस्थाई फायरवर्क्स अनुज्ञापत्र हेतु आवेदन शुक्रवार तक
बीकानेर, 18 सितंबर। दीपावली पर अस्थाई फायरवर्क्स (केवल ग्रीन आतिशबाजी) का अनुज्ञापत्र लेने के इच्छुक आवेदक शुक्रवार, 19 सितंबर तक निर्धारित आवेदन-पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेजों सहित जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।



प्रभारी अधिकारी न्याय शाखा एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (नगर) रमेश देव ने बताया कि बीकानेर शहरी क्षेत्र के पुलिस थाना—नयाशहर, कोतवाली, कोटगेट, सदर, गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल और मुक्ताप्रसाद के अलावा अन्य आवेदक अपने-अपने उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों जैसे स्टेशन रोड, केईएम रोड, कोटगेट, फड़ बाजार, सट्टा बाजार, तोलियासर भैरूंजी की गली, बड़ा बाजार और बैदो का चौक में पटाखों की दुकान लगाने के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन के बाद विभागीय जांच उपरांत ही पात्र पाए गए आवेदकों को नियमानुसार अस्थाई फायरवर्क्स अनुज्ञापत्र जारी होगा।
आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे ये दस्तावेज
आवेदन पत्र एई-5 सभी कॉलम सहित पूर्ण भरा हुआ
चार पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
जन्म तिथि प्रमाण हेतु दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र/दसवीं मार्कशीट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस की प्रति)
पहचान पत्र (आधार कार्ड एवं वोटर आईडी की स्वहस्ताक्षरित प्रति)
50 रुपये के स्टाम्प पर नोटरी से सत्यापित शपथ पत्र
दुकान के मालिकाना हक से संबंधित दस्तावेज (पट्टा या किरायेनामा)
किरायेनामे की स्थिति में 31 अक्टूबर 2025 तक वैध किरायानामा एवं दुकान मालिक का सहमति शपथ पत्र
पूर्व में जारी अस्थाई फायरवर्क्स अनुज्ञापत्र (यदि हो)
आवेदित स्थल एवं आसपास का ब्लूप्रिंट (चार प्रतियों में)
निर्धारित चेकलिस्ट (प्रारूप सी-1) पूर्ण एवं हस्ताक्षरित (तीन प्रतियों में)