शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने किया अतिरिक्त निदेशक प्रशासन व जिला शिक्षा अधिकारी का स्वागत
बीकानेर, 18 सितम्बर।. शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की ओर से आज निदेशालय में अतिरिक्त निदेशक प्रशासन शैलेंद्र देवड़ा (RAS) के कार्यग्रहण अवसर पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर श्री देवड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने आश्वासन दिया कि माननीय अतिरिक्त निदेशक प्रशासन सदैव कर्मचारियों के हित में सकारात्मक सहयोग करेंगे।



इसी क्रम में संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक एवं माध्यमिक) किशन दान चारण का भी स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन प्रतिनिधियों ने मंत्रालय कर्मचारियों की विभागीय पदोन्नति के मुद्दे पर श्री चारण से चर्चा की। जिला शिक्षा अधिकारी ने भरोसा दिलाया कि संबंधित कार्य शीघ्र संपन्न कराया जाएगा, ताकि कर्मचारियों को लाभ मिल सके।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ने दोनों माननीय अधिकारियों का शॉल-माला पहनाकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य राजेश व्यास, गिरजाशंकर आचार्य, विष्णु पुरोहित, नवरत्न जोशी, अविकांत पुरोहित, जगदीश सुथार, राजेश देवड़ा, गिरधर रंगा, राजेश पारीक व्यास, सुमन जनागल, कमलनयन सिंह, सुरेंद्र बारिया, मदन जी, विक्रम जी, कमलकांत शर्मा और मनीष जी उपस्थित रहे।