श्री कुम्हार महासभा बीकानेर इकाई के जिला अध्यक्ष चयन प्रक्रिया शुरू



बीकानेर, 18 सितम्बर।
श्री कुम्हार महासभा बीकानेर इकाई के जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जिला कार्यालय शिवबाड़ी चौराहा पर आयोजित बैठक में संरक्षक सोहनलाल प्रजापत की अध्यक्षता में जिला कोर कमेटी, प्रबंधन कार्यकारिणी एवं समाज के प्रबुद्धजनों ने गहन विचार-विमर्श कर चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया।
कोर कमेटी अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने बैठक में विस्तृत एजेंडा रखते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष का चुनाव 2 अक्टूबर 2025 को होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है।
आवेदन प्रक्रिया व नियम:
आवेदन पत्र शुल्क ₹100/- देकर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा।
आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, वोटर आईडी, दो फोटो तथा तीन समर्थकों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।
आवेदन पत्र 26 सितम्बर 2025 को मोहता भवन, रतन बिहारी पार्क के पास उपलब्ध रहेंगे।
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 27 सितम्बर 2025, दोपहर 1 बजे तक तय की गई है। उसी दिन 3 बजे तक फार्म की जांच होगी।
फार्म वापसी 28 सितम्बर 2025, दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी। उसी दिन शाम 5 बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित होगा।
जरूरत पड़ने पर 1 अक्टूबर 2025 को सातों विधानसभा अध्यक्षों की उपस्थिति में शाम 5 बजे तक जिला अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा।
चयनित जिला अध्यक्ष को 2 अक्टूबर 2025 को शपथ दिलाई जाएगी।
नए अध्यक्ष का कार्यकाल 2 अक्टूबर 2025 से 30 सितम्बर 2028 तक होगा।
चुनाव की शर्तें:
आवेदक का नाम मई 2013 की मतदाता सूची या जिला कोर कमेटी में होना अनिवार्य है।
आवेदक बीकानेर जिले का निवासी, सामाजिक व व्यापारिक गतिविधियों से जुड़ा तथा मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
न्यायालय द्वारा अपराधी घोषित व्यक्ति पात्र नहीं होगा।
आवेदक की आयु 31 अगस्त 2025 तक 45 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
नामांकन शुल्क ₹11,000/- निर्धारित है। नाम वापस लेने या फार्म रद्द होने पर ही राशि वापस होगी।
चयन प्रक्रिया के दौरान अनुपस्थित रहने पर आवेदन स्वतः रद्द हो जाएगा।
संस्था ने यह भी स्पष्ट किया कि जिला अध्यक्ष को संगठन के संविधान व नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यदि संगठन विरोधी गतिविधि पाई जाती है तो दो-तिहाई बहुमत से जिला कोर कमेटी अध्यक्ष को अयोग्य घोषित कर सकती है।
बैठक में उपस्थित प्रमुख सदस्य:
सोहनलाल प्रजापत, मूलचंद बोरावड, रामचंद्र घोड़ेला, सूरजाराम नंदीवाल, अखाराम गेदर, चांदीराम गुरिया, रामनिवास आइतान, राजकुमार मंगलाव, कैलाश कालोड़, रामलाल भोभरिया, वर्तमान जिला अध्यक्ष हरिराम बोरावड, लालूराम गेदर, लक्ष्मण गुरिया, प्रभु गेदर, बाबूलाल सोकल, मानाराम मंगलाव, देवकिशन कालोड, जनकराज कुचेरिया, ओमप्रकाश गेदर, श्रवण गंगपारिया, मूलाराम गेदर खारी, कालूराम साडीवाल, सुनील गेदर, करनाराम मंगलाव, रामलाल खुड़िया, राजकुमार कलोड, किशनलाल गेदर, भानु बजरंग जाखड़ा सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।