BikanerBusiness

अब घर बैठे पता चलेगा रेलवे फाटक खुले हैं या बंद

बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने किया मोबाइल ऐप, जॉब पोर्टल और वेबसाइट का शुभारंभ

बीकानेर।
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा मंगलवार को रेल क्रॉसिंग मोबाइल ऐप, बीकानेर ट्रेड एक्सपो जॉब पोर्टल और वेबसाइट का लोकार्पण किया गया। राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग कर आमजन को राहत दी जाए। मंडल की यह पहल इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग ऐप से आमजन समय, ऊर्जा और धन की बचत कर सकेंगे। घर बैठे ही कोटगेट और सांखला फाटक के बंद अथवा खुले होने की जानकारी आसानी से मिल जाएगी। वहीं, जॉब पोर्टल युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक सिद्ध होगा। एम्प्लॉयर और जॉब सीकर को एक ही मंच मिलने से दोनों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में छोटे-छोटे प्रयासों से बड़ा बदलाव संभव है।

बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि यह ऐप और जॉब पोर्टल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त करेंगे। सरकार भी रेलवे फाटकों की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए गंभीरता से प्रयासरत है। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में मंडल के प्रयास राहत देने वाले साबित होंगे।

महानिरीक्षक पुलिस हेमंत शर्मा ने कहा कि बेहतर रोजगार युवाओं की सबसे बड़ी जरूरत है और मंडल का यह कदम सराहनीय है।

व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग ऐप सुबह 6 से रात 10 बजे तक कार्य करेगा और कोटगेट व सांखला फाटक की रीयल टाइम जानकारी देगा। उन्होंने आगामी 18 से 21 दिसम्बर 2025 को होने वाले बीकानेर ट्रेड एक्सपो की जानकारी भी दी, जिसमें शॉपिंग, फूड, फन और एंटरटेनमेंट का आनंद आमजन ले सकेंगे।

कार्यक्रम में सचिव संजय जैन सांड, विशेष आमंत्रित सदस्य विजय बाफना, दर्शन जैन सांड सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत मंडल पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा और रविन्द्र हर्ष ने किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी व विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *