BikanerSports

बीकानेर में शुरू हुई 69वीं जिला स्तरीय साइकिल प्रतियोगिता

बीकानेर।
69वीं जिला स्तरीय साइकिल (रोड एवं ट्रेक) प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज सिविल एयरपोर्ट कावनी फांटा से कोडमदेसर मोड़ तक किया गया। प्रतियोगिता का आगाज उपजिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) माध्यमिक शिक्षा बीकानेर अनिल बोडा, सेवानिवृत्त जिला खेल अधिकारी ललित छंगाणी एवं संयोजक प्रधानाचार्य द्वारिका प्रसाद देराश्री ने हरी झंडी दिखाकर किया।

प्रतियोगिता में 14, 17 और 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। आज कुछ इवेंट आयोजित हुए, जबकि शेष इवेंट कल 10 सितम्बर को होंगे। प्रतियोगिता का समापन समारोह 11 सितम्बर को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सर्वोदय बस्ती, बीकानेर में आयोजित होगा।

जिला बीकानेर के विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र होंगे।

इस अवसर पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) बीकानेर से राम कुमार पुरोहित, सुरेन्द्र हर्ष एवं सुरेन्द्र भाटी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में सुरजाराम, पेमाराम, युगल नारायण राव, दिलीप सिंह भाटी, राजेन्द्र पडिहार और राजेश सेवग ने विशेष भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता में राउप्रावि पाबू पाठशाला के महेश भाटी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के ताराचंद कांटिया, शिवचरण मारू एवं नसीम चौहान भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *