BikanerBusiness

भू राजस्व विधेयक से उद्योग जगत को राहत, रुके कामों को मिलेगी गति

बीकानेर। विधानसभा में बुधवार को राजस्थान लैंड रेवेन्यू बिल पास होने पर उद्योग जगत में उत्साह का माहौल है। बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने राजस्थान सरकार एवं प्रवर समिति के सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि इस विधेयक से प्रदेश के उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि रीको के अधीन आने वाले 37 हस्तांतरित औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि का उपविभाजन, नियमितीकरण और मर्जर जैसे लंबे समय से अटके काम अब गति पकड़ सकेंगे। इस बिल से राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम को प्रशासनिक अधिकार मिल गए हैं, जिससे उद्योगों को संजीवनी मिलेगी।

पचीसिया ने कहा कि अब उद्यमियों की बैंक लोन सहित अन्य समस्याओं का समाधान होगा और राइजिंग राजस्थान की परिकल्पना को मजबूती मिलेगी। साथ ही, औद्योगिक क्षेत्रों में रुके हुए काम पुनः शुरू होने से निवेश बढ़ेगा और हजारों नए रोजगार सृजित होंगे।

उन्होंने प्रवर समिति के सदस्य व पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास का भी आभार जताया और कहा कि भू राजस्व विधेयक पास कराने में उनका योगदान प्रदेश के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *