BikanerCrime

बीकानेर में जी.एस.टी. विभाग की बड़ी कार्रवाई : 63 लाख का पान मसाला–जर्दा जब्त, 59.06 लाख जुर्माना वसूला

बीकानेर। सेन्ट्रल जी.एस.टी. संभाग-बीकानेर ग्रामीण की एन्टी ईवेजन शाखा ने कर चोरी की बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर रोड पर एक कंटेनर जब्त किया। इस कंटेनर में बिना बिल का करीब 63 लाख रुपये मूल्य का पान मसाला और जर्दा भरा हुआ था। विभाग ने इस अवैध माल पर 59 लाख 6 हजार 880 रुपये का जुर्माना वसूला है।

हाल ही में 56वीं जी.एस.टी. काउंसिल द्वारा पान मसाला, जर्दा व तंबाकू जैसे “सिन गुड्स” / “डी मेरिट गुड्स” पर जी.एस.टी. दर 28% से बढ़ाकर 40% किए जाने के प्रस्तावों को देखते हुए इन उत्पादों की अवैध सप्लाई रोकने के लिए विभाग को विशेष निर्देश दिए गए थे।

प्रधान आयुक्त (सीजीएसटी जोधपुर) सु. अनंत कृष्णन और अपर आयुक्त (एन्टी ईवेजन) मुकेश कटारिया के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई का नेतृत्व बीकानेर ग्रामीण के सहायक आयुक्त भूपेन्द्र छीपा के मार्गदर्शन में अधीक्षक संजय कुमार सोनी ने किया। टीम में निरीक्षक अतुल गोयल, कार्यकारी सहायक सूर्य प्रकाश बिश्नोई, हेड हवलदार महेश कुमार जावा और कन्हैया लाल देवड़ा शामिल रहे।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि इस जब्ती के अतिरिक्त कर देयता करीब 29 लाख 53 हजार 440 रुपये बनती है। जी.एस.टी. काउंसिल के हालिया निर्णयों के मद्देनज़र इस प्रकार की सघन चेकिंग आगे भी जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *