शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ की 6 सूत्रीय मांगें, 30 सितम्बर तक डीपीसी पूरी करने की अपील
बीकानेर। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान – बीकानेर ने मंत्रालयिक संवर्ग के विभिन्न पदों पर वर्ष 2025-26 तक की बकाया, रिव्यू एवं नियमित डीपीसी (Departmental Promotion Committee) 30 सितम्बर तक करने सहित 6 सूत्रीय मांग पत्र शासन को भेजा है।




प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि सहायक कर्मचारी से लेकर संस्थापन अधिकारी तक के पदों पर लंबित पदोन्नति मामलों को शीघ्र निस्तारित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संघ की प्रमुख मांगों में –
सभी स्तर (जिला, मंडल एवं निदेशालय) पर 30 सितम्बर से पूर्व डीपीसी पूरी करना
पदोन्नति के बाद पदस्थापन ऑनलाइन काउंसलिंग से करना
वर्ष 1986 के कनिष्ठ लिपिकों की लंबित डीपीसी करना
हितकारी निधि की राशि राष्ट्रीयकृत बैंक में रखना
सहित कुल 6 मांगें शामिल हैं।
आचार्य ने चेतावनी दी कि यदि शासन एवं शिक्षा प्रशासन द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं की गई तो संघ आंदोलन का रुख अख्तियार करेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन और शिक्षा प्रशासन की होगी।