BikanerSociety

परशुराम के जयकारों के साथ विप्रो का दल जयपुर रवाना

बीकानेर। विप्र फाउंडेशन द्वारा शिक्षा क्षेत्र में की गई ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत जयपुर के मानसरोवर में निर्मित भगवान श्री परशुराम ज्ञानपीठ का भव्य उद्घाटन समारोह शनिवार को आयोजित हो रहा है। इस अवसर पर बीकानेर से जिला अध्यक्ष किशनलाल जोशी ‘अन्नपूर्णा’ की अगुवाई में विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य परशुराम जी के जयकारों के साथ जयपुर के लिए रवाना हुए।

गोकुल सर्किल पर हुए रवानगी समारोह में प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत, उपाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार दाधीच, महामंत्री अमित व्यास, सचिव रामकिशन उपाध्याय महाराज, महिला अध्यक्ष चन्द्रकला आचार्य, महामंत्री ललिता हर्ष, प्रदेश मीडिया प्रभारी नीतू आचार्य, महिला संगठन महामंत्री लक्ष्मी कश्यप, कामिनी भोजक, मोनिका गोड़, युवा प्रदेश संगठन महामंत्री दिनेश ओझा, बलदेव राज ओझाइया, अमित सारस्वत, उषा शर्मा, सुधा पंचारिया, विजय पाईवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा, पुखराज पाईवाल, नारायण ओझा, संस्थापक सदस्य लक्ष्मण उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व विप्र बंधु उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष किशनलाल जोशी ‘अन्नपूर्णा’ ने बताया कि समाज के छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास हेतु विप्र फाउंडेशन ने भगवान श्री परशुराम ज्ञानपीठ का निर्माण किया है। यह संस्थान “सेंटर फॉर एक्सीलेंस एंड रिसर्च” के रूप में अति आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराएगा। साथ ही देश-प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध होगी।

ज्ञानपीठ का उद्घाटन समारोह जयपुर के मानसरोवर स्थित नीरजा मोदी स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक, राष्ट्रीय महामंत्री सुनील शर्मा सहित देश-प्रदेश से बड़ी संख्या में पदाधिकारी व विप्र बंधु उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *