BikanerEntertainment

बीकानेर में गूंजेगा कला का रंग – “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4” का होगा भव्य आयोजन

बीकानेर। बीकानेर, जो सदियों से कला और संस्कृति की धरती माना जाता है, अब एक बार फिर देशभर के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित “बीकानेरी कलाकार सीज़न-4” का आयोजन इस बार और भी भव्य स्तर पर किया जाएगा।

आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य वक्ता दीपिका बोथरा और राजीव व्यास ने मीडिया प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इस आयोजन की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य देशभर के कलाकारों को जोड़ना और उन्हें एक बड़ा मंच प्रदान करना है। विजेता प्रतिभागी को ₹1,00,000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

ऑडिशन विवरण
📅 तारीख – 7 सितम्बर 2025
📍 स्थान – मिलेनियम होटल, नोखा रोड, बीकानेर
⏰ समय – प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक

यह आयोजन Padam Group of Companies एवं Bikaji द्वारा प्रायोजित है, जो कला और संस्कृति के संवर्धन के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

बीकानेरी कलाकार टीम ने सभी प्रतिभागियों और कला-प्रेमियों से इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने और बीकानेर की प्रतिभा को देशभर में पहचान दिलाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *