बीकानेर बॉयज़ स्कूल में 6 सितम्बर को भव्य एलुमनाई मीट – “The Reunion”
बीकानेर। बीकानेर बॉयज़ स्कूल (BBS) में 6 सितम्बर 2025 को बहुप्रतीक्षित एलुमनाई मीट “The Reunion” का आयोजन होगा। यह दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इसी दिन स्कूल के गौरव व शहीद मेजर जेम्स थॉमस (पूर्व छात्र) का जन्मदिवस भी है, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 4 बजे होगा और रात 9 बजे तक चलेगा।



बीबीएस के प्रबंधक फादर साजू ऑगस्टीन ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार एलुमनाई मीट को अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला है। अब तक 400 से अधिक पूर्व छात्रों ने पंजीकरण कराया है और परिवार सहित यह संख्या 800–1000 तक पहुँचने की संभावना है। यह बीबीएस के इतिहास का सबसे बड़ा पुनर्मिलन साबित होगा, जहाँ विद्यार्थी फिर से जुड़ेंगे, यादें ताज़ा करेंगे और अपने संस्थान की गौरवशाली परंपरा का उत्सव मनाएंगे।
काउंसलर अभिषेक बोथरा ने बताया कि इस कार्यक्रम में वर्ष 1976 से 2019 तक की बैच के दसवीं पास आउट को आमंत्रित किया गया है। इनमें से 188 एल्युमनाई बीकानेर में सफल बिजनेसमैन हैं, वहीं कई पूर्व छात्र अमेरिका, कनाडा, सिंगापुर, कैलिफोर्निया आदि देशों से भी आ रहे हैं।
प्राचार्य फादर संदीप ने कहा—“हमारे पूर्व छात्र ही बीबीएस के वास्तविक राजदूत हैं। यह पुनर्मिलन केवल पुरानी यादों को सहेजने का नहीं, बल्कि अपने नायकों को सम्मान देने और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने का अवसर है।”
इस अवसर पर स्कूल के पूर्व प्राचार्य, प्रबंधक और शिक्षक भी शामिल होंगे, जिससे यह आयोजन पीढ़ियों को जोड़ने वाला सच्चा संगम बनेगा।
इनके मार्गदर्शन में होगा कार्यक्रम
फादर साजू ऑगस्टीन, प्रबंधक, बीबीएस
फादर संदीप थॉमस, प्राचार्य, बीबीएस
फादर जसलीन, उप प्राचार्य, बीबीएस
एलुमनाई समिति सदस्य: शाजू के. बी., सत्येन्द्र झा, अर्नोल्ड जोसेफ, अमित नायर और अभिषेक बोथरा।
कार्यक्रम क्रम इस प्रकार रहेगा –
- Formal Opening
- Prayer Song
- Lamp Lighting
- Welcome Note
- Felicitation
- Theme Address
- Felicitation
- Audience Message
- BBS Glimpses (Video)
- Alumni Anecdote
- Cultural Dance
- Felicitation
- Alumni Story
- Audience Address
- Alumni Sharing
- Felicitation
- Alumni Talent
- Student Message
- Felicitation
- Alumni Performance
- Visual Showcase
- Committee Address
- Alumni Performance
- Vote of Thanks
बीबीएस एलुमनाई मीट 2025 निश्चित रूप से एक ऐतिहासिक अवसर साबित होगा, जो यादों, मित्रताओं और गौरवशाली विरासत को एक सूत्र में पिरोएगा।