BikanerBusiness

बीकानेर जिला उद्योग संघ की जयपुर हवाई सेवा शुरू करवाने की मांग को मिला केंद्रीय मंत्री मेघवाल का समर्थन

बीकानेर। बीकानेर जिला उद्योग संघ की ओर से बीकानेर-जयपुर हवाई सेवा को पुनः शुरू करवाने की मांग को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का समर्थन मिला है।

जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, करणी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन अध्यक्ष महेश कोठारी, नरेश मित्तल एवं वीरेंद्र किराडू ने हाल ही में बीकानेर प्रवास के दौरान केंद्रीय मंत्री मेघवाल को ज्ञापन सौंपकर यह मांग रखी थी। मेघवाल ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सेवा शुरू करवाने में मुख्य भूमिका निभाई।

पचीसिया ने बताया कि बीकानेर और राज्य की राजधानी जयपुर के बीच एलायंस एयर की उड़ानें वर्तमान में स्थगित थीं। सेवा बंद होने से व्यापारियों और उद्योगजगत को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। भुजिया-नमकीन, मिठाई, ऊन, ऊनी वस्त्र, कृषि आधारित उत्पादों और हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध बीकानेर के उत्पादन बड़े पैमाने पर जयपुर सहित देश के अन्य महानगरों और निर्यात बाजारों तक पहुँचते हैं।

उन्होंने कहा कि हवाई सेवाएँ उपलब्ध रहने पर निवेशकों और व्यापारिक प्रतिनिधियों का आवागमन सुगम होता है जिससे व्यापारिक विस्तार और आर्थिक गतिविधियों को बल मिलता है। वहीं सेवा बंद होने से व्यापारियों को सड़क और रेल मार्ग से लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है, जिससे समय, श्रम और पूंजी की हानि हो रही है और निवेश के अवसर भी प्रभावित हो रहे हैं।

संघ ने मंत्री मेघवाल का आभार व्यक्त करते हुए यह भी मांग की कि इंडिगो कंपनी से वार्ता कर बीकानेर को सूरत, मुंबई, गुवाहाटी, कोलकाता और असम जैसे प्रमुख महानगरों से हवाई सेवा द्वारा जोड़ा जाए, ताकि बीकानेर को हवाई सेवाओं के मानचित्र पर विशेष स्थान मिल सके और यहां के उद्योग, व्यापार व पर्यटन को और बढ़ावा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *