BikanerIndiaTransport

बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड पर रेल पथ नवीनीकरण, कई ट्रेनें रीशेड्यूल

बीकानेर। रेलवे द्वारा बीकानेर-मेडता रोड रेलखण्ड के मारवाड़ छापरी-खजवाना-मारवाड़ मुडवा स्टेशनों के मध्य सम्पूर्ण रेल पथ नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा और कई ट्रेनों के समय में अस्थायी बदलाव किया गया है।

रेलवे के अनुसार –

  1. गाड़ी संख्या 12489, श्रीगंगानगर-दादर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.01.26 तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
  2. गाड़ी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.01.26 तक प्रत्येक रविवार को बीकानेर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी।
  3. गाड़ी संख्या 21903, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.01.26 तक प्रत्येक सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी, जो जोधपुर-मेडता रोड के मध्य 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

*05 रेलसेवाओं के मिरज स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन**परिचालन कारणों से रहेगा परिवर्तन*

रेलवे द्वारा परिचालन कारणों से 05 रेलसेवाओं के मिरज स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है। निम्न रेलसेवाओं का मिरज स्टेशन पर संचालन समय में परिवर्तन किया जा रहा है:-1. गाडी संख्या 22497, श्रीगंगानगर- तिरूच्चिराप्पल्लि एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 15.09.25 से श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह मिरज स्टेशन पर 00.45/00.50 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 00.25/00.30 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी।2. गाडी संख्या 16209, अजमेर-मैसूरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 14.09.25 से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह मिरज स्टेशन पर 07.40/07.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.20/07.25 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी।3. गाडी संख्या 16507, जोधपुर-बैगलुरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 13.09.25 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह मिरज स्टेशन पर 07.40/07.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.20/07.25 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी।4. गाडी संख्या 16531, अजमेर-बैगलुरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 15.09.25 से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह मिरज स्टेशन पर 07.40/07.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.20/07.25 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी।5. गाडी संख्या 16533, भगत की कोठी-बैगलुरू एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.09.25 से भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह मिरज स्टेशन पर 07.40/07.45 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 07.20/07.25 बजे आगमन/प्रस्थान करेगी।

*हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ नई स्पेशल रेलसेवा का संचालन**सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा के मार्ग के स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन*

रेलवे द्वारा हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ नई स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 04703, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा हनुमानगढ से प्रतिदिन 04.15 बजे प्रस्थान कर 05.35 बजे श्रीगंगानगर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04704, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर से प्रतिदिन 14.40 बजे प्रस्थान कर 16.35 बजे हनुमानगढ पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में धोलीपाल, सादुलषहर व बनवाली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।*नोटः- उपरोक्त रेलसेवा के संचालन से गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा श्रीगंगानगर- हनुमानगढ- श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।*गाडी संख्या 04775, सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेेवा दिनांक 05.09.25 से सादुलपुर से 19.00 बजे के स्थान पर परिवर्तित समय 18.20 बजे रवाना होकर 23.10 बजे के स्थान पर 22.25 बजे हनुमानगढ पहुॅचेगी।

*उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा के कारण रेल यातायात प्रभावित**रेलसेवाएं के रद्द/आंशिक रद्द अवधि में विस्तार*

उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर भारी वर्षा से कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाएं के रद्द/आंशिक रद्द अवधि में निम्न विस्तार रहेगा:-*रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*1. गाडी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 15.10.25 तक रद्द रहेगी।2. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी- बाडमेर रेलसेवा दिनांक 15.10.25 तक रद्द रहेगी।3. गाडी संख्या 19027, बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 04.10.25 व 11.10.25 को रद्द रहेगी।4. गाडी संख्या 19028, जम्मूतवी- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 06.10.25 व 13.10.25 को रद्द रहेगी।5. गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा दिनांक 05.10.25 व 12.10.25 को रद्द रहेगी।6. गाडी संख्या 19108, शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन- भावनगर टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 06.10.25 व 13.10.25 को रद्द रहेगी।7. गाडी संख्या 19415, साबरमती-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा दिनांक 05.10.25 व 12.10.25 को रद्द रहेगी।8. गाडी संख्या 19416, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा- साबरमती रेलसेवा दिनांक 07.10.25 व 14.10.25 को रद्द रहेगी।*आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)*1. गाडी संख्या 14803, भगत की कोठी-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 15.10.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह फिरोजपुर कैंट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फिरोजपुर कैंट-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।2. गाडी संख्या 14804, जम्मूतवी- भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 15.10.25 तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी- फिरोजपुर कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।3. गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 15.10.25 तक साबरमती से प्रस्थान करेगी वह फिरोजपुर कैंट तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा फिरोजपुर कैंट- जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।4. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी- साबरमती रेलसेवा दिनांक 15.10.25 तक जम्मूतवी के स्थान पर फिरोजपुर कैंट से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जम्मूतवी- फिरोजपुर कैंट के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।*रीस्टोर रेलसेवाएं*1. गाडी संख्या 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 06.09.25 से रीस्टोर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *